चुनावों से पहले BJP का बड़ा बयान, कहा- अकाली दल से हमें फायदा कम, नुकसान ज्यादा

Edited By Tania pathak,Updated: 26 May, 2021 05:25 PM

bjp s big statement we have less benefit from the akali dal more losses

पंजाब मे जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहे है वैसे-वैसे सियासत का माहौल गर्म होता जा रहा है। पंजाब में अपने पैर जमाने के लिए पार्टियों की होड़ जारी है...

जालंधर: पंजाब मे जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहे है वैसे-वैसे सियासत का माहौल गर्म होता जा रहा है। पंजाब में अपने पैर जमाने के लिए पार्टियों की होड़ जारी है। इतना ही नहीं पंजाब में इसी के चलते कांग्रेस घमासान भी तेजी से चलता जा रहा है। पिछले कुछ समय को देखे तो पंजाब में अकाली दल गठबंधन टूटने, नवजोत सिंह के ट्वीट, कांग्रेस की उठापटक और आम आदमी पार्टी के लिए पंजाब में चेहरे आदि मुद्दे विधानसभा से पहले सुर्ख़ियों में बने हुए है। 

इसी बीच एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कई विचार सामने रखे। उन्होंने साफ़ कहा कि अकाली दल के कारण उन्हें पंजाब में काफी नुक्सान हुआ है। उन्होंने अपनी नैया के साथ-साथ हमारी नैया भी डुबो दी। 

इतना ही नहीं दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि आगे वह अब अकाली दल के साथ बिलकुल भी गठबंधन नहीं करेंगे। क्योंकि पंजाब के लोग कांग्रेस को भी आजमा चुके है और अकाली दल को भी। इतना ही नहीं इन दोनों पार्टियों को आजमाने के साथ-साथ पंजाब के लोग इससे दुखी भी हो गए है। ऐसे में पंजाब में बीजेपी के पास असीम संभावनाएं है। अगर हम अगले विधानसभा चुनावों को देखे तो बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
 
गौरतलब है कि पंजाब में चल रहे चुनावी वर्ष को देखते हुए पंजाब में कई तरह के मुद्दे गूंज रहे है। कृषि कानूनों के कारण बीजेपी से पंजाब के किसान बेहद रोष में है। आज भी किसानों की तरफ से 26 मई को काला दिवस मनाया गया। जानकारी के लिए आपको बता दें की इन क़ानूनो के खिलाफ लगाए किए जा रहे किसान आंदोलन को लगभग 6 महीने हो गए है। लेकिन अभी भी इसका हल निकलता नहीं दिखाई दे रहा है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!