Edited By Tania pathak,Updated: 23 Mar, 2021 02:43 PM

लुधियाना से लोकसभा मैंबर रवनीत सिंह बिट्टू ने आज संसद में शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर मांग करते हुआ कहा कि...
चंडीगढ़ (टक्कर): लुधियाना से लोकसभा मैंबर रवनीत सिंह बिट्टू ने आज संसद में शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर मांग करते हुआ कहा कि उन की याद में एक सरकारी योजना का आज ऐलान किया जाए। बिट्टू ने लोकसभा में आवाज उठाते कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की शहादत को आज संसद में याद किया गया परन्तु उनको सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब केंद्र सरकार इन शहीदों की याद में कोई नई सरकारी योजना या बड़ा प्रोजेक्ट शुरू करने का ऐलान करेगी।
रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि इन शहीदों के पारिवारिक मैंबर उनका विवाह करवाना चाहते थे परन्तु भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव ने देश की आजादी को पहल दी और फांसी को चूम कर मौत को गले लगा लिया, जिस कारण पूरा देश आजाद हैं।
उन्होंने कहा कि आज हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि जो बलिदान उन्होंने दिया, उसको संभल कर रखा जाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बड़ी-बड़ी योजनाओं का ऐलान करती है और आज फर्ज बनता है कि भगत सिंह के नाम पर भी एक बड़ी योजना का ऐलान किया जाए।