कांग्रेसी नेताओं की शह पर हो रही गुंडागर्दी, लोग दहशत में : मजीठिया

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Nov, 2017 11:08 AM

bikram singh majithiya

पूर्व मंत्री और अकाली दल के जनरल सचिव बिक्रम सिंह मजीठिया ने आम लोगों के साथ हो रही धक्केशाही का सख्त नोटिस लेते कहा कि कांग्रेसी नेताओं की शह पर हो रही गुंडागर्दी से लोग दहशत में हैं। आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत होने के बावजूद राजनीतिक दबाव अधीन...

अमृतसर(पुरी): पूर्व मंत्री और अकाली दल के जनरल सचिव बिक्रम सिंह मजीठिया ने आम लोगों के साथ हो रही धक्केशाही का सख्त नोटिस लेते कहा कि कांग्रेसी नेताओं की शह पर हो रही गुंडागर्दी से लोग दहशत में हैं। आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत होने के बावजूद राजनीतिक दबाव अधीन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती तो मजबूरन उक्त मुद्दों को विधानसभा में उठाया जाएगा और सड़कों पर मोर्चा लगाने के अलावा न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा। 

एक प्रैस कांफ्रैंस दौरान उन्होंने कहा कि राज में अमन-कानून की स्थिति बद से बदतर हो रही है। एक मंत्री की शह प्राप्त मजीठा के कांग्रेसी नेता सुखजिन्द्र सिंह लाली मजीठा जो (बिक्रम सिंह मजीठिया) से 5 बार शिकस्त खा चुका है, के नजदीकियों द्वारा कुछ दिनों दौरान अलग-अलग स्थानों पर गोलियां चलाई गईं, जिस में कई घायल भी हुए। उन्होंने गुंडागर्दी के शिकार 3 अलग-अलग गांवों के परिवारों के सदस्यों को पेश करते आरोप लगाया कि लाली मजीठा का पी.ए. जसमीत सिंह रंधावा निवासी गांव बद्दोवाल जो अनधिकृत तौर पर बी.डी.ओ. मजीठा के दफ्तर बैठकर सरपंचों को फोन पर धमकियां देता रहता है और उनसे डरा-धमका कर पैसे की वसूली भी की जाती है, ने गांव बद्दोवाल के बलकार सिंह के घर धक्के से घुसकर उसके साथ गाली-गलौच की व पगड़ी उतार दी और उस पर गोली भी चलाई, जिस से वह जख्मी हो गया। इस बारे दबाव डालने पर 307 का पर्चा तो दर्ज हो गया, परन्तु हैरानी की बात यह है कि पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही, बल्कि उसे पुलिस सुरक्षा दी हुई है। मुलजिम खुलेआम विकास कार्यों के उद्घाटन समारोहों में हिस्सा ले रहा है, जिस बारे अखबारी रिपोर्ट गवाह है। 

दूसरे केस में उन थाना कत्थूनंगल के गांव रामदिवाली हिंदुआं में लाली के नजदीकी जगरूप सिंह की बात, जो कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुआ था, ने मुख्तयार सिंह और उसके लड़के जसपिन्द्र सिंह पर गोलियां चला दीं, जिस से वह जख्मी हो गया। मुख्तयार सिंह की पत्नी हरमीत कौर और माता लखबीर कौर ने बताया कि दोषियों के खिलाफ केस दर्ज होने के बावजूद वे सरेआम घूम-फिर रहे हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और हलका मजीठा के इंचार्ज सुखजिन्द्र राज सिंह लाली मजीठिया ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया।  लाली मजीठिया ने कहा कि पूर्व अकाली मंत्री द्वारा उन पर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उक्त केसों के साथ उनका दूर का भी संबंध नहीं है। अगर किसी एक भी मामले में उनकी कोई भूमिका कहीं भी निकल आए तो वह देनदार होंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!