पंजाब के AG विनोद घई के इस्तीफे की खबरों के बीच मजीठिया का Tweet, लिखी ये बड़ी बात
Edited By Vatika,Updated: 04 Oct, 2023 12:24 PM

बता दें कि AG विनोद घई के इस्तीफे की खबरें सामने आ रही हैं
चंडीगढ़: पंजाब के एडवोकेट जनरल (ए.जी) विनोद घई के इस्तीफे की खबर सामने आ रही है। इन खबरों के बीच वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम मजीठिया का ट्वीट सामने आया है।
उन्होंने लिखा," पंजाब के ए. जी. विनोद घई की छुट्टी तय है और पंजाब में डेढ़ साल के अंदर तीसरा AG लगेगा। मजीठिया ने आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते लिखा," पंजाब तो पहले ही ICU में है और AG बचारा क्या करेगा, केस ही हारेगा। बता दें कि AG विनोद घई के इस्तीफे की खबरें सामने आ रही हैं, हालांकि अभी तक किसी भी अधिकारी द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है।