Edited By Kamini,Updated: 12 Dec, 2024 03:31 PM
लगातार बढ़ते मामलों ने पंजाब पुलिस को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया है।
कपूरथला : राज्य में आपराधिक गिरोहों से खतरनाक ग्रेनेड मिलने के बढ़ते मामलों ने पंजाब पुलिस के लिए नई चिंताएं बढ़ा दी हैं, जो पिछले 2-3 सालों से राज्य में बड़े पैमाने पर सक्रिय जबरन वसूली गिरोहों पर नकेल कस रही है। विदेशी ब्रांडेड ग्रेनेड की बरामदगी के लगातार बढ़ते मामलों ने पंजाब पुलिस को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया है।
गौरतलब है कि पिछले 2-3 सालों से राज्य के बड़े और आम कारोबारियों को विदेशी और स्थानीय नंबरों से रंगदारी के लिए कॉल आ रहे हैं, इस दौरान कई शहरों में कारोबारियों की दुकानों और कॉम्प्लेक्स में गोलीबारी की घटनाएं भी सामने आई हैं। इस बीच, राज्य और चंडीगढ़ में अपराधियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमलों ने पंजाब पुलिस की चिंताओं को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। राज्य में कई आपराधिक गिरोहों द्वारा ग्रेनेड फेंकने की घटनाओं ने हमें आतंकवाद के काले युग की याद दिला दी है। बता दें कि ग्रेनेड का इस्तेमाल आमतौर पर जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले के दौरान किया जाता है, जिन्हें प्रशिक्षित करके सीमा पार से जम्मू-कश्मीर भेजा जाता है लेकिन अब सीमा पार से आने वाले ग्रेनेड खतरनाक हो गए हैं जोकि बड़ी चिंता का विषय। पूरे मामले में सवाल यह है कि आखिर कौन से लोग इतने खतरनाक ग्रेनेड गैंगस्टरों तक पहुंचा रहे हैं और सीमा पार से किन रास्तों से इनकी सप्लाई हो रही है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड हमलों के कारण सेना और पुलिस के कई जवान और अधिकारी शहीद हो चुके हैं, लेकिन अब पंजाब में गैंगस्टरों और आम अपराधियों तक ग्रेनेड पहुंचने के मामलों ने आम लोगों को भविष्य के खतरे चिंता होने लगी। इन मामलों की जांच कर रही पंजाब पुलिस का मानना है कि ड्रोन की मदद से पाकिस्तान से ऐसे खतरनाक ग्रेनेड पंजाब आ रहे हैं क्योंकि इससे पहले भी पंजाब पुलिस कई गैंगस्टरों को बड़ी संख्या में आधुनिक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर चुकी है, जिन्हें ड्रोन की मदद से पंजाब में लाया गया, लेकिन अब गैंगस्टरों द्वारा अपनाई गई इस नई रणनीति ने पंजाब पुलिस को आने वाले दिनों में एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने की रणनीति पर काम करने के लिए मजबूर कर दिया है ताकि इस बड़े अपराधियों की साजिश से निपटा जा सके। जिसके चलते पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि अपराधियों के ऐसे मंसूबों को खत्म किया जा सके।
क्या कहते हैं एसएसपी?
इस संबंध में जब एसएसपी गौरव तुरा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि कपूरथला पुलिस ने जिले भर में अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है, जिसके तहत पिछले कुछ दिनों के दौरान बड़ी संख्या में अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं, ऐसे मामलों को लेकर पूरे जिले में सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here