Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Aug, 2024 11:17 PM
महानगर में एक युवक की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते इलाका बूटा मंडी में जुआ खेल रहे युवकों का आपस में विवाद हो गया, जिसके चलते युवकों ने मिलकर दूसरे युवक को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान दीपू...
जालंधर : महानगर में एक युवक की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते इलाका बूटा मंडी में जुआ खेल रहे युवकों का आपस में विवाद हो गया, जिसके चलते युवकों ने मिलकर दूसरे युवक को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान दीपू निवासी गाजी गुल्लां के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि दीपू ने बूटा मंडी के रहने वाले युवक तारी, जौनी, सुक्खा से पैसे लेने थे जो पैसे लेने बूटा मंडी गया तो वहां बैठे तारी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया, जिससे कि उसकी मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है तथा आरोपियों की तलाश में जुट गई है।