Edited By Kamini,Updated: 04 Apr, 2025 03:21 PM

इस घटना को लेकर गांव के निवासियों का कहना है कि जब यह घटना हुई तो छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी डरे हुए हैं।
दीनानगर (हरजिन्द्र सिंह गोराया) : दीनानगर में गोलियां चलने की वारदात सामने आई है। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थाना दौरांगला के गांव बैंस में बीती देर रात उस समय भय का माहौल पैदा हो गया जब बाइक पर सवार 3 युवकों ने पहले एक व्यक्ति के घर के गेट पर तेजधार हथियारों से हमला किया तथा उसके बाद गली में हवाई फायर किए, जिसके बाद आसपास के इलाके में भय का माहौल पैदा हो गया है।
जानकारी देते हुए गांव बैंस निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि जब वह देर रात गुरुद्वारा साहिब में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे तो वह अपने छोटे बच्चे के साथ गली में मौजूद थे। जब वह घर में दाखिल हुआ तो बाइक पर सवार 3 युवक आए और घर व गेट के बाहर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, उसे ललकारा और फिर हवा में फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद आस-पास रिहायशी इलाका होने के कारण घरों में डर का माहौल बन रहा है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी जाती है और कुछ ही देर में दोरांगला थाने की पुलिस वहां पहुंच जाती है और घर के बाहर गली में पड़े खोखे बरामद कर लिए है।

इसके बाद दौरांगला थाना प्रभारी दविंदर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यह अभी जांच का विषय है और वे भी जांच कर रहे हैं। हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन इस पूरी घटना के बाद पूरे गांव में डर का माहौल बन गया है। आपको बता दें कि इस घटना को लेकर गांव के निवासियों का कहना है कि जब यह घटना हुई तो छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी डरे हुए हैं। उन्होंने मांग की है कि इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए क्योंकि इस घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here