Edited By Vatika,Updated: 12 Mar, 2025 11:39 AM

पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है।
लुधियाना (सहगल) : पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, महानगर में डेंगू का प्रकोप इस वर्ष समय से पहले सामने आ सकता है विशेषज्ञों का मानना है की तेजी से बदला ते मौसम के स्वभाव के कारण मच्छर समय से पहले पनप सकता है इसलिए इससे सावधान रहने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि जनवरी माह से अब तक ठाणे अस्पतालों में डेंगू के 22 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं जबकि स्वास्थ्य विभाग में अभी तक एक भी मरीज की पुष्टि नहीं की है परंतु अधिकारियों का कहना है कि डेंगू के मच्छर पर काबू पाने के लिए योजना बद्द रूप से काम किया जा रहा है। इस सिलसिले में टीमों की तैनाती की जा रही है और मच्छर के लारवा की खोज के लिए उन्हें लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डेंगू के मच्छर से बचाव करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में लोगों के घरों के भीतर मच्छरों के पनपने के असर बना रहे हैं इसलिए लोगों को चाहिए कि वह मच्छरों के बचाव के लिए घर के आसपास तथा छत पर बारिश व अन्य किसी तरह का पानी इकट्ठा न होने दें, क्योंकि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। अगर किसी जगह पर डेंगू के मरीज सामने आते हैं तो फौरन स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें
क्या अस्पताल जानबूझकर मरीज को करते हैं पॉजिटिव अथवा स्वास्थ्य विभाग छुड़ाता है जान
महानगर में डेंगू के मामले सामने आने पर अस्पतालों और स्वास्थ्य विभाग में 36 का आंकड़ा बन जाता है। अस्पताल में अधिकतर पॉजिटिव मरीजों को जिन्हें अस्पताल की रिपोर्ट में पॉजिटिव बताया जाता है। स्वास्थ्य विभाग क्रॉस चैकिंग के नाम पर उन्हें नैगेटिव करार दे देता है दोनों पक्षों की ओर से एक विरोधाभास कई वर्षों से जारी है। इस मामले में अस्पताल प्रबंधकों का कहना है कि वह निर्धारित मापदंडों के अनुरूप ही मरीजों की जांच करते हैं और पॉजिटिव होने पर ही उसे पॉजिटिव करार दिया जाता है और इसकी रिपोर्ट सैंपल के साथ स्वास्थ्य विभाग को भेज दी जाती है। उनमें से अधिकतर मरीजों की रिपोर्ट को कैसे नेगेटिव करार दिया जाता है।