Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Feb, 2025 07:29 PM

नगर निगम की विभिन्न टीमों ने मंगलवार को जोन सी और डी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 10 गैर-कानूनी व्यापारिक निर्माणों और एक गैर-कानूनी कॉलोनी को ढहा दिया।
लुधियाना : नगर निगम की विभिन्न टीमों ने मंगलवार को जोन सी और डी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 10 गैर-कानूनी व्यापारिक निर्माणों और एक गैर-कानूनी कॉलोनी को ढहा दिया। जानकारी अनुसार करतार चौक के पास चार गैर-कानूनी निर्माणाधीन दुकानों को ढहा दिया गया है, जबकि मथारू चौक और गुरु गोबिंद सिंह नगर (मैड दी चक्की के पास) के पास तीन निर्माणाधीन ‘चौपटियां’ को ढहा दिया गया।
नगर निगम की टीम ने गुरु गोबिंद सिंह नगर में एक गैर-कानूनी निर्माणाधीन कॉलोनी को भी ढहा दिया और इलाके में दो आवासीय इमारतों को भी सील कर दिया क्योंकि मालिक नगर निगम से बिल्डिंग प्लान मंजूरी लिए बिना ही इमारतें बना रहे थे। इसी तरह, नगर निगम के जोन डी की बिल्डिंग शाखा की टीम ने सुनैता इलाके में तीन गैर-कानूनी निर्माणाधीन दुकानों और बाधेवाला रोड पर रघुनाथ एन्क्लेव में एक आवासीय इमारत के एक गैर-कानूनी हिस्से को ढहा दिया। अधिकारियों ने बताया कि निगम कमिश्नर के निर्देशों पर गैर-कानूनी निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और आने वाले दिनों में भी गैर-कानूनी निर्माणों के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी।