Edited By Kamini,Updated: 13 May, 2024 02:24 PM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब पुलिस हर जगह सख्ती बरत रही है। इसके तहत खन्ना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब नेशनल हाईवे पर नशीले पदार्थ से भरा ट्रक बरामद किया गया।
खन्ना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब पुलिस हर जगह सख्ती बरत रही है। इसके तहत खन्ना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब नेशनल हाईवे पर भुक्की से भरा खड़ा वाहन बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार ट्रक से करीब साढ़े 5 क्विंटल भुक्की बरामद की गई।
नशे की यह खेप पश्चिम बंगाल से लाई गई थी। पुलिस ने ट्रक के क्लीनर कुलविंदर सिंह निवासी मेहलगंज जिला लखीमपुर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी अमनीत कोंडल ने बताया कि दोराहा पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे पर मल्लीपुर कट के पास भुक्की से भरा एक वाहन खड़ा है। पुलिस ने तुरन्त छापेमारी कर ट्रक को बरामद कर लिया।
क्लीनर कुलविंदर सिंह को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि ड्राइवर भाग निकला। यह ट्रक दोराहा के पास बुआनी गांव का है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि नशे की यह खेप किस मकसद से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।