Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Sep, 2023 11:05 PM

जी.एस.टी विभाग के मोबाइल विंग ने मंडी गोबिंदगढ़ में ऑन - रोड पर बड़ी कार्रवाई करते 24 ट्रक बिना बिल व ई -वे बिल के पकड़े हैं।
लुधियाना (सेठी) : जी.एस.टी विभाग के मोबाइल विंग ने मंडी गोबिंदगढ़ में ऑन - रोड पर बड़ी कार्रवाई करते 24 ट्रक बिना बिल व ई -वे बिल के पकड़े हैं। बता दिया जाए कि ज़ब्त ट्रकों में अधिकतम स्क्रैप का मॉल लदा हुआ था, जबकि इसके साथ कूल लिप, एल.ई.डी (टी.वी.) जैसा मॉल पाया गया। पंजाब फाइनेंस मिनिस्टर एवं पंजाब टैक्सेशन एंड एक्साइज मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा के निर्देशों पर टैक्स चोरी के ख़िलाफ़ स्पेशल ड्राइव के तहत चेकिंग अभियान शुरू किया गया, जिसमें विशेष टीम सेंट्रल स्टेट इंटेलिजेंस एंड प्रिवेंटिव यूनिट (पंजाब) का भी गठन किया गया है। यह कार्रवाई एडिशनल कमिश्नर (पी .सी.एस) जीवनजोत कौर के निर्देशों पर की गई, जहां स्टेट टैक्स ऑफिसर को आदेश दिए गए थे, कि ऑन - रोड चेकिंग की जाए, तो बिना बिल और ई -वे बिल के सामान को ट्रांसपोर्ट कर रही गाड़ियों को पकड़ा जाए। इस दौरान कई इंस्पेक्टर व अन्य मुलाजिम मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल ओप्रेशन के तहत कार्रवाई की गई और पहले प्राप्त आदेश के अनुसार मिल्स के अंदर कार्रवाई कर गाड़िया पकड़ी जाती थी, अब सड़कों पर कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह 4 बजे से कार्रवाई शुरू कर देर रात तक की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़ब्त ट्रकों में ज्यादातर मॉल बिना बिल के पाए गए, वहीं जिनके मौके पर बिल पेश किए गए है, उन फर्मों का डाटा भी चेक किया जाएगा। राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कई नाकों पर जांच शुरू की, जहां स्क्रैप और स्टील से भरे ट्रकों की फिजिकल जांच की गई और दस्तावेजों की भी जांच की गई। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी। टीमों ने स्क्रैप और कूल लिप व एल ई डी के सामान से लदे कम से कम 24 ट्रकों को जब्त कर लिया क्योंकि उनके पास उचित बिल, ई-वे बिल और अन्य आवश्यक दस्तावेज नहीं थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामान के मालिकों पर कई लाख का जुर्माना लगने की संभावना है और विभाग को अच्छे राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।