Edited By Vatika,Updated: 19 Sep, 2023 03:20 PM
दरअसल, होशियारपुर चिंतपूर्णी मार्ग पर मुबारकपुर और भरवाई के बीच
पंजाब डेस्कः हिमाचल में हो रही भारी बारिश और तूफान के बीच बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, होशियारपुर चिंतपूर्णी मार्ग पर मुबारकपुर और भरवाई के बीच पहाड़ी से मलबा चलती गाड़ी में जा गिरा, जिसके बाद आग लग गई।
जानकारी के अनुसार इस मार्ग से 2 गाड़ियां निकल रही थी कि अचानक मलबा गाड़ियों में आ गिरा। इस दौरान 1 गाड़ी तो मौके पर जलकर राख हो गई जबकि दूसरी क्षतिग्रस्त हो गई। पता चला है कि गाड़ी चालक ने बड़ी मशक्कत से भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं गाड़ी सवार लोग पंजाब के बताए जा रहे है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। निकाला। । इस घटना के बाद दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है।

हालांकि इस दौरान लोगों द्वारा खुद ही अपने स्तर पर सड़क को साफ करने के लिए प्रयत्न शुरू कर दिए गए है। इस पूरे मामले की वीडियो भी सामने आई है, जो अब वायरल हो रही है। वहीं आपको बता दें कि आज मंगलवार होने के कारण बड़ी गिनती में श्रद्धालु माता चिंतपूर्णी के दरबार में नतमस्तक होने के लिए जा रहे है। वहीं हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के कारण हिमाचल के कई हिस्सों में भयानक हालात पैदा होने से काफी ज्यादा नुक्सान भी हुआ। ऐसे में आम लोगों से अपील की जा रही है कि हिमाचल घूमने के लिए जा रहे है तो अभी परहेज कर सरकार और प्रशासन का सहयोग करे।
