Edited By Urmila,Updated: 18 Jan, 2025 12:11 PM
होशियारपुर में मोहल्ला कमालपुर से अफरा-तफरी मचने की खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क: होशियारपुर में मोहल्ला कमालपुर से अफरा-तफरी मचने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस भरी जा रही तभी अचानक से सिलेंडर में आग लग गई और दुकानदारों की जान पर बन आई कही बड़ा हादसा न हो जाए। ऐसे में दुकानदार ने अपनी व दूसरों की जान की परवाह किए बिना मुस्तैदी दिखाई और मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लोगों ने इस घटना पर रोष जताते हुए कहा कि प्रशासन को इस ओर सख्त ध्यान देना चाहिए। इस मौत के खेल पर लगाम लगानी चाहिए इससे पहले कि कोई बड़ा हादसा हो जाए।
बता दें कि दुकानदार गैस एजेंसियों के गैस सप्लाई करने वाले कर्मचारियों से सिलेंडर खरीदकोर स्टोर कर लेते हैं और जब किसी को मजबूरीवश सिलेंडर चाहिए होता तब वह महंगे दामों में पर बेचते हैं। दुकानदार कई बार तो बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में किलो के हिसाब से गैस बेचते हैं। जब वह गैस भरने का काम कर रहे होते हैं तो इस दौरान हमेशा लोगों की जिंदगियां दाव पर लगी होती है कि कहीं बड़ा हादसा न हो जाए। वहीं प्रशासन खबरें छपने के बाद भी आंखें मूंदा बैठा रहता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here