Bharat Band: पंजाब में दिख रहा भारत बंद का असर, तस्वीरों में देखें मौके के हालात

Edited By Vatika,Updated: 16 Feb, 2024 01:15 PM

bharat band punjab latest photos

पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसानों के जत्थे को हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने रोक रखा

पंजाब डेस्कः पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसानों के जत्थे को हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने रोक रखा है। इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज 'भारत बंद' का ऐलान किया गया है, जो सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। वहीं पंजाब में इस बंद का असर देखने को मिल रहा है, जिसकी ताजा तस्वीरें सामने आई है।

PunjabKesari

वहीं जिला टांडा, भोगपुर में बस सेवा और दुकानें पूरी तरह से बंद है। समराला, तपा मंडी, मोगा, अमृतसर, जिला गुरदासपुर में किसानों ने खुले हुई दुकानों को बंद करवाया किसान संगठनों का कहना है कि बंद के दौरान एंबुलेंस, शादी वाले वाहन परीक्षा देने जा रहे छात्रों, मेडिकल दुकानें प्रभावित नहीं होगा।

PunjabKesari

बता दें कि  न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए कानून की मांग कर रहे किसान संगठनों ने मजदूर यूनियनों के साथ मिलकर आज भारत बंद का ऐलान किया है।  गृह मंत्रालय के आदेश पर 16 फरवरी तक पंजाब के पटियाला, संगरूर और फतेहगढ़ साहिब जिलों के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। 

PunjabKesari

उधर, बसों के जरिए सफर करने वाले यात्रियों को आज बस सर्विस उपलब्ध होना बेहद मुश्किल होगा क्योंकि सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट बसें भी आज लगभग बंद रहेंगी। पनबस-पी.आर.टी.सी. ठेका कर्मचारी यूनियन द्वारा भारत में पूर्ण तौर पर समर्थन देते हुए शुक्रवार को बसों का चक्का जाम करने की घोषणा की गई है। यूनियन की स्ट्राइक शुक्रवार रात 12 बजे तक रहेगी। 

PunjabKesari

बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्र के किसान और व्यापारिक संगठनों द्वारा स्थानीय शहर से गुजरने वाले बठिंडा-जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बलियाल रोड कट के पास यातायात अवरुद्ध करके विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। 

PunjabKesari

किसानों ने सुबह से ही नेशनल हाईवे जाम कर दिया था और शहर के सभी बाजार पूरी तरह से बंद थे और किसानों के हाईवे जाम करने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।  इस मौके पर मंजीत सिंह ढींडसा, मंडी भारतीय किसान यूनियन लखोवाल का कहना था कि आज भारत बंद' का जो आह्वान किया था, इसे एक महीने पहले सार्वजनिक करना शुरू कर दिया था।

PunjabKesari

इसके बाद हम आज बाजारों में गए जहां भी दुकानें, बैंक या मॉल खुले थे और उनसे किसानों का समर्थन करने और बंद करने की अपील की। किसानों ने कहा कि हमने जिन लोगों से अपील की है उन्होंने हमारा समर्थन किया है।

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!