Edited By Kalash,Updated: 09 Apr, 2025 01:42 PM

अबोहर पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है, जिसमें मासी ने अपनी भांजी को 5 लड़कों के साथ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर राजस्थान में बेच दिया।
अबोहर (सुनील): अबोहर पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है, जिसमें मासी ने अपनी भांजी को 5 लड़कों के साथ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर राजस्थान में बेच दिया। सिटी थाना नंबर 1 की पुलिस द्वारा इस मामले में पीड़ित महिला के बयानों के आधार पर 5 अप्रैल को महिला की मौसी सहित अन्य आरोपियों को नामजद किया था, जिनमें से 1 को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्यों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने पीड़िता की मौसी मनप्रीत कौर उर्फ मन्नी पत्नी रेशम सिंह, मनदीप कौर पत्नी दमन सिंह निवासी सीड फार्म, पुखराज सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी बाघाकलां, सीमा पत्नी रिंकू, रतन कुमार पुत्र केवल कृष्ण निवासी अजीमगढ़ और राजिंदर कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में रतन कुमार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां जुडीशीयल मजिस्ट्रेट सतीश कुमार शर्मा ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
पीड़िता की करीब 7 साल पहले शादी हुई थी और उसके 2 बच्चे भी हैं। घरेलू कलह के कारण वह 6 माह पहले अपने माता-पिता के घर आ गई थी। उसकी मौसी उसे मजदूरी के बहाने अजीमगढ़ ले आई, जहां वह किन्नू तोड़ने का काम करने लग गई। उसकी मासी ने पांच युवकों के साथ मिलकर उसे बेचने की योजना बनाई।
करीब एक महीने पहले उसकी मासी उसे किसी घर पार्टी में ले गई, जहां उसकी लीं और किसी महिला को भेज दी। इस दौरान उक्त 5 युवकों ने उसे Cold Drink में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। दो दिन बाद जब उसे होश आया तो पता चला कि उसकी मासी ने उसे राजस्थान के एक व्यक्ति को बेच दिया है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति उसके साथ बलात्कार करता रहा। पीड़िता ने बताया कि उसने वहां से भागने की काफी कोशिश की, लेकिन उक्त लोगों ने उसे जाने नहीं दिया और धमकी भी दी। किसी तरह उसने Whatsapp के जरिए अपने पति को पूरी कहानी बताई, जिसने उसे बचा लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here