Edited By Vatika,Updated: 11 May, 2023 02:55 PM

वहीं उनका शोर सुनकर अन्य बाराती इकट्ठे हो गए, जिन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी
पंजाब डेस्कः पंजाब के फाजिल्का में ईदगाह बस्ती में अपने साले की बारात में आए उसके जीजा को मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार आगरा निवासी ने बताया कि वह गत रात अपने साले गोलू की शादी में आए थे। रात के समय अपनी कार में बैठकर बातें कर रहे थे तो इसी दौरान मोहल्ले के 3-4 युवक आए और उनकी कार का शीशा खुलवाकर उन्हें शराब पिलाने की मांग करने लगे।
जब उन्होंने इस बात से मना किया तो उक्त युवकों ने पहले तो ईंटों से कार के शीशे तोड़ दिए और फिर पास मौजूद तेजधार हथियारों से उनके सिर पर वार कर खून से लथपथ कर दिया। वहीं उनका शोर सुनकर अन्य बाराती इकट्ठे हो गए, जिन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।