Edited By Vatika,Updated: 13 Nov, 2023 01:38 PM

फिलहाल हमले का कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच जारी है।
बठिंडाः दिवाली की रात यहां एक पूर्व फौजी के घर पर 15-20 अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद परिवार सहित इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार देर रात 15-20 बदमाश अचानक घर में घुस गए, जिन्होंने परिवार पर हमला कर दिया। बीच बचाव में जैसे फौजी ने अपनी बंदूक लोड की तो बदमाश मौके पर बंदूक छीन कर फरार हो गए। लेकिन इस बीच पत्नी-पत्नी को काफी चोट आई है, फौजी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। वहीं उक्त सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल हमले का कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच जारी है।