Eastwood में ड्यूटी पर तैनात ASI पर Attack, बना दहशत का माहौल

Edited By Kalash,Updated: 03 Jan, 2024 10:12 AM

attack on asi on duty in eastwood

कार सवार करीब आधा दर्जन युवकों की टोली ने सरेआम लोगों की रही मौजूदगी में पुलिस थाना सदर में कार्यरत और ईस्टवुड में ड्यूटी पर तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह की मारपीट कर उसे घायल कर दिया

फगवाड़ा : फगवाड़ा-जालंधर नेशनल हाईवे नंबर 1 पर ईस्टवुड में उस समय डर और दहशत का माहौल बन गया जब कार सवार करीब आधा दर्जन युवकों की टोली ने सरेआम लोगों की रही मौजूदगी में पुलिस थाना सदर में कार्यरत और ईस्टवुड में ड्यूटी पर तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह की मारपीट कर उसे घायल कर दिया। घायल ए.एस.आई. सुखदेव सिंह को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है जहां उसका डाक्टरों द्वारा उपचार जारी है। 

घायल ए.एस.आई. सुखदेव सिंह की शिकायत पर थाना सदर फगवाड़ा में आरोपी हमलावर युवकों जिनकी पहचान पलविंद्र सिंह निवासी परागपुर जालंधर, दमन और इनके साथ मौके पर मौजूद रहे 4 अन्य अज्ञात साथी युवकों के तौर पर है, के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी पलविंद्र सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि अन्य आरोपी युवक समाचार लिखे जाने तक पुलिस गिरफ्तारी से बाहर चल रहे हैं। पीड़ित ए.एस.आई. सुखदेव सिंह ने पुलिस को दर्ज करवाया है कि वह ईस्टवुड में सीनियर पुलिस अधिकारियों के आदेशों की पालना करते हुए जनता की सुरक्षा हेतु ड्यूटी पर तैनात था कि इसी दौरान आरोपी हमलावर युवकों के साथ मौके पर आपसी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और जब उसने इसे कायदे में रहने को कहा तो आरोपियों ने कार से तेजधार हथियारनुमा चीज निकालकर लोगों की उपस्थिति में मारपीट करते हए उसके सिर पर मार दी जिससे वह घायल हो गया है।

लोगों में फैली दहशत

ईस्टवुड में जो कुछ घटा है, उसे देखने वाले अनेक लोगों ने कहा कि फगवाड़ा में यह कैसी कानून व्यवस्था है? अब तो पुलिस अधिकारी तक सुरक्षित ढंग से अपनी ड्यूटी नहीं कर पा रहे है और इनकी सरेआम मारपीट की जा रही है। जनता ने कहा कि फगवाड़ा में ईस्टवुड पर हद से ज्यादा भीड़ रहती है। यहां पर आने वाली युवकों की टोलियां सड़क पर वाहन खड़े कर हुल्लड़बाजी और फिर हंगामा करते है। ये नजारे रोज देखने को मिल रहे है। एस.एस.पी. वत्सला गुप्ता को समय रहते इस इलाके की तुरंत सुध लेनी चाहिए। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!