Edited By Vatika,Updated: 13 Oct, 2023 02:58 PM

जमानत के लिए जब थाने गए फिर से सर्बजीत सिंह ने 10000 की मांग की। हमने 10000 देने से इंकार कर दिया।
पंजाब डेस्कः पुलिस जिला अमृतसर देहाती के थाना भिंडी सैदां में तैनात एक ए.एस.आई. की रिश्वत लेने की वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। इस मामले संबंधित कीरती किसान यूनियन के नेता रणजीत सिंह मुहार ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के साथ-साथ लिख कर डाला कि 21 जुलाई 2023 को थाने बुलाया और 25000 हजार रिश्वत की मांग की पर्चा न काटने के लिए यह मांग पूरी न करने पर 20 अगस्त 2023 को दूसरे पक्ष से पैसे लेकर झूठी और अवैध एफ.आई.आर. दर्ज कर दी। जमानत के लिए जब थाने गए फिर से सर्बजीत सिंह ने 10000 की मांग की। हमने 10000 देने से इंकार कर दिया।
इन धाराओं के तहत जमानत पुलिस स्टेशन में ली जा सकती है। जब वे जमानत के लिए थाने गए तो सरबजीत सिंह ने फिर 10 हजार की मांग की। हमने 10000 देने से इनकार कर दिया। एस.आई. सरबजीत सिंह ने अपराध 379 आई.पी.सी. का बढ़ावा कर दिया। हाई कोर्ट की अधिसूचना दिनांक 22 जुलाई 2023 के अनुसार 7 वर्ष से कम सजा के मामलों में थाने से जमानत ली जा सकती है।
एस.आई. सरबजीत सिंह ने 10000 रिश्वत लेने का जिद्द नहीं छोड़ी, 5000 सरबजीत सिंह ने बिना किसी सबूत के हमसे ले लिए। 2000 रिश्वत लेने का वीडियो मौके पर ही बना ली गई। सरबजीत सिंह पूरे 5000 मांग रहा था, 3000 कम होने के कारण न-न करता नजर आ रहा है। जिक्रयोग्य है कि सर्बजीत सिंह थाना भिंडी सैदां में एस.आई. नहीं बल्कि बतौर ए.एस.आई. तैनात है। इस मामले संबंधी सब-डिवीजन अटारी के डी.एस.पी. ने जांच पड़ताल करने उपरांत बनती कार्रवाई करने के लिए कहा है।