Punjab : हथियारबंद हमलावरों ने घर में घुसकर की Firing, इलाके में फैली दहशत

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Nov, 2024 08:54 PM

armed attackers entered the house and opened fire in moga

थाना सिटी मोगा के अंतर्गत पड़ते इलाके संत हरदेव सिंह नगर मोगा में रंजिश के चलते हथियारबंद व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने के अलावा फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। गोली लगने से सोनू उर्फ मोगली तथा उसका भाई बृजेश घायल हो गए, जिन्हें...

मोगा : थाना सिटी मोगा के अंतर्गत पड़ते इलाके संत हरदेव सिंह नगर मोगा में रंजिश के चलते हथियारबंद व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने के अलावा फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। गोली लगने से सोनू उर्फ मोगली तथा उसका भाई बृजेश घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया। दोनों भाईयों को डाक्टरों द्वारा उनकी नाजुक हालत को देखते हुए मैडीकल कालेज फरीदकोट रैफर किया गया।

उक्त मामले में पुलिस द्वारा सोनू उर्फ मोगली की शिकायत पर वरिन्द्र, सिकंदर निवासी गुरु रामदास नगर मोगा, जगदेव सिंह उर्फ जोगा, देव सिंह दोनों निवासी परवाना नगर मोगा, सुनील उर्फ बाबा निवासी इंदिरापुरी कालोनी मोगा, सन्नी दाता निवासी बेदी नगर मोगा, बीशू निवासी न्यू टाऊन मोगा, अनमोल निवासी बघेयाना बस्ती मोगा, आकाश निवासी नजदीक शहीदी पार्क मोगा तथा एक अज्ञात व्यक्ति सहित 10 विरुद्ध अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद उक्त मामले में सूरज निवासी आर्य बस्ती मोगा को नामजद करके उसे काबू किया गया।

इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में सोनू उर्फ मोगली ने कहा कि मेरा कथित आरोपी जोगा के साथ मामूली तकरार हुआ था। इसी रंजिश के चलते वह अपने हथियारबंद साथियों को साथ लेकर देर रात जब हम परिवार सहित घर में सो रहे थे, दीवार फांदकर गेट को तोड़ दिया और अंदर घुस आए और उन्होंने उसे तथा उसके भाई बृजेश कुमार पर हमला करके बुरी तरह से मारपीट की और अंधाधुंध फायरिंग की। गोली लगने से वह तथा उसका भाई घायल हो गए। जिस पर हमने शोर मचाया तो सभी हमलावर वहां से भाग गए। जांच अधिकारी ने कहा कि कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है।

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!