Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Mar, 2025 07:20 PM

जालंधर में एक नशा तस्कर पर गोली लगने की सूचना है।
जालंधर : जालंधर के भोगपुर में एनकाऊंटर होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि काला बकरा के पास पुलिस ने एक नशा तस्कर पर गोलियां चलाई है, जिसमें कि नशा तस्कर घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि जालंधर की भोगपुर पुलिस ने काला बकरा के पास एक कार सवार नशा तस्कर को घेर लिया और उस पर गोलियां बरसाई। वहीं इस संबंधी पीड़ित युवक वरिंद्र सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक ने घटना की वीडियो जारी कर कहा है कि वह गत दिवस किसी काम से जा रहा था तो पुलिस ने उसे जबरदस्ती रोका और बिना वजह उसकी कार पर गोलियां चला दीं, जोकि उसके हाथ में लगी। युवक का कहना है कि पुलिस उस पर दबाव बना रही है कि वह नशा तस्करों बारे बताए, लेकिन उसे न तो किसी नशा तस्कर के बारे में पता है और न ही कोई इस संबंध में अन्य जानकारी है।
वहीं दूसरी तरफ घटना को लेकर एस.एस.पी. गुरमीत सिंह का कहना है कि भोगपुर थाना प्रभारी की टीम ने सूचना के आधार पर वरिंद्र सिंह के घर पर रेड की थी क्योंकि वरिंद्र के घऱ पर नशा तस्कर मौजूद थे। लेकिन पुलिस टीम जैसे ही वरिंद्र सिंह के घर के पास पहुंची तो वह कार लेकर फरार होने की फिराक में था, जिस दौरान उस पर गोलियां चलाई गईं। पुलिस टीम ने इस दौरान वरिंद्र सिंह के एक अन्य साथी बलकार सिंह से 3 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि उक्त युवक द्वारा लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं, जबकि वह खुद एक नशा तस्कर है।