Edited By Vatika,Updated: 17 Apr, 2020 03:45 PM

पटियाला शहर में कोरोना वायरस का एक और केस पॉजीटिव आया है, जिसकी पुष्टि सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने की है।
पटियाला (परमीत): पटियाला शहर में कोरोना वायरस का एक और केस पॉजीटिव आया है, जिसकी पुष्टि सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने की है।
बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय पीड़ित व्यक्ति जिले के तीसरे पॉजीटिव केस के संपर्क में था। उसकी पत्नी और 2 लड़कों को भी सरकारी राजिंद्रा अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अब तक 154 व्यक्तियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 6 पॉजीटिव आए हैं जबकि 143 नेगेटिव और 5 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।