Punjab : प्रशासन ने लोगों को किया Alert, घरों में रहने के आदेश, मंडरा रहा यह बड़ा खतरा

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Mar, 2025 12:46 AM

amritsar panic in the area due to terror of wild animal

विधानसभा हलका खडूर साहिब के अंतर्गत आते गांव राहल-चाहल में खतरनाक जानवर लकड़बग्घे के आने के कारण गांववासियों में काफी डर का माहौल देखने को मिल रहा है। बता दें कि एक परिवार द्वारा व्यापार के लिए रखी गई दो दर्जन बकरियों को लकड़बग्घे ने मार दिया है।

तरनतारन (रमन): विधानसभा हलका खडूर साहिब के अंतर्गत आते गांव राहल-चाहल में खतरनाक जानवर लकड़बग्घे के आने के कारण गांववासियों में काफी डर का माहौल देखने को मिल रहा है। बता दें कि एक परिवार द्वारा व्यापार के लिए रखी गई दो दर्जन बकरियों को लकड़बग्घे ने मार दिया है। गांव की पंचायत द्वारा गांव वासियों को इस जानवर से सचेत रहने के लिए जहां अनाऊंसमैंट कर्रवाई जा रही है। वहीं गांववासियों द्वारा अपने स्तर पर रात को पहरा दिया जा रहा है।
गांववासियों ने बताया कि  पिछले 6 दिनों से लकड़बग्घा जानवर हर रात गांव में आकर भयंकर हमले कर लोगों को घायल कर रहा है तथा पशुओं को भी नहीं बख्श रहा है। उन्होंने संयुक्त रूप से जानकारी देते बताया कि गांव में उनके घर के सामने बकरी फार्म बना हुआ था, जिसमें करीब दो दर्जन बकरियां रखी हुई थीं। पिछले मंगलवार की रात को लकड़बग्घे ने आंगन में घुसकर पांच बकरियों को मार डाला, जबकि बुधवार की रात को उसने दोबारा हमला कर बाकी सभी बकरियों को मार डाला।

इस खूंखार जानवर ने उनकी करीब दो दर्जन बकरियों को मार डालीं है, जिससे उन्हें करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि नुकसान को लेकर वे सरकार से मांग करते हैं कि इस खूंखार जानवर पर जल्द से जल्द काबू पाया जाए और उनके नुकसान की भरपाई की जाए। उन्होंने बताया कि गांव में इस जानवर के आने से भय का माहौल देखने को मिल रहा है, जिसके कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। उन्होंने बताया कि लकड़बग्घा रात में गांव में आता है, जबकि दिन में गेहूं की फसल में छिपा रहता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!