Edited By Vatika,Updated: 21 Mar, 2023 04:55 PM

कपड़े बरामद होने की खबर आई थी लेकिन अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
पंजाब डेस्क(अनिल पाहवा): अमृतपाल सिंह बेशक फरार है लेकिन हर समय एक नई अपडेट सामने आ रही है, जिसमें अमृतपाल किन रास्ते से निकला और फरार होने के लिए हथकंडे अपनाए वो सार्वजनिक हो रहे है। अभी कुछ देर पहले अमृतपाल के कपड़े बरामद होने की खबर आई थी लेकिन अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
खबर मिली है कि पुलिस को नकोदर मलसियां रोड पर बिल्ली चहारम गांव से एक ब्रीजा कार मिली है, जो कपूरथला के किसी व्यक्ति की बताई जा रही है। कार की नंबर प्लेट टूटी हुई है, इसके अलावा कार में से अमृतपाल के कपड़े, 1 वॉकी-टॉकी, 1 राइफल तथा एक मोबाइल फोन मिला है। पुलिस को संदेह है कि यह फोन अमृतपाल का ही है। पुलिस प्रशासन ने गाड़ी कब्जे में ले ली है तथा इसे पुलिस थाने ले जाया गया है।
बता दें कि 18 मार्च को ही अमृतपाल सिंह पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लग गया है। हालांकि पंजाब सरकार का कहना है कि अमृतपाल अभी भी फरार है। अमृतपाल पर 6 एफ.आई.आर. दर्ज है और पुलिस एजेंसियां, एन.आई.ए. लगातार उसकी तलाश कर रही है।