Edited By Vatika,Updated: 23 Feb, 2023 07:33 PM

एक बड़ी सभा के साथ गिरफ्तारी देंगे।
अमृतसर ( सागर): अजनाला से एक सिख युवक को अगवा कर पीट-पीट कर मार डालने के मामले में ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह व उसके कुछ साथियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इसके चलते अमृतपाल सिंह ने अपने गांव जालूपुर खैरा में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि सरकार मुझे मारने की साजिश रच रही है। अगर शाम तक अजनाला पुलिस हमारे खिलाफ झूठे मुकदमे को रद्द नहीं किया तो हम कल अजनाला में एक बड़ी सभा के साथ गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को सुबह 11 बजे करीब वह अजनाला में अपनी गिरफ्तारी देंगे।
अमृतपाल सिंह ने कहा कि मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंधित नहीं हूं. , लेकिन फिर भी हर पार्टी निशाना साधने में लगा हुआ है। पुलिस ने जिस वीरेंद्र सिंह के बयान पर केस दर्ज किया है उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि सिख धर्म का प्रचार करने वाले कभी भी सिखों का अपमान नहीं कर सकते हैं और पुलिस ने हमारे खिलाफ बेअदबी का मामला दर्ज किया है, जो कि बहुत ही निंदनीय है। भाई अमृतपाल सिंह ने कहा कि अगर हमारे सिंह तूफान सिंह की गिरफ्तारी के बाद हमने इस मुद्दे को ना उठाया तो हो सकता है कि 1993 वाले हाला पुलिस हमारे साथ करती।