Edited By Urmila,Updated: 16 Mar, 2025 09:28 AM

होशियारपुर रोड पर नंगल शामा चौक के पास एक अहाते के बाहर खुले में लोगों को शराब पिलाई जा रही था और कुछ लोग गाड़ियों में बैठकर भी पी रहे थे।
जालंधर (महेश): होशियारपुर रोड पर नंगल शामा चौक के पास एक अहाते के बाहर खुले में लोगों को शराब पिलाई जा रही था और कुछ लोग गाड़ियों में बैठकर भी पी रहे थे, जिसे वहां से निकल रहे दलित महासभा पंजाब के प्रधान राम मूर्ति लाडोवाली रोड ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने के बाद यह तस्वीरें मीडिया को भेज दी। तस्वीरों में टेबलों पर शराब की बोतले पड़ी हुई साफ दिखाई दे रही थीं।
उन्होंने बताया कि बेखौफ होकर खुले में शराब पिलाकर सरकारी आदेशों की सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। राममूर्ति ने कहा कि यह गैर कानूनी काम किसी सैटिंग के बिना नहीं किया ज रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे खुले में शराब पिलाए जाने से आम जनता पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है। राममूर्ति ने जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से मांग की कि इस तरफ विशेष ध्यान देते हुए पूरी जांच करवाने के बाद बनती कानूनी कार्रवाई करने के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन का हिदायतें जारी करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here