Operation Sindoor के बाद ट्रैवल कंपनियों का बड़ा फैसला, तुर्की-अज़रबैजान की बुकिंग पर रोक

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 May, 2025 06:59 PM

after operation sindoor travel companies took a big decision

भारत-पाक के बीच तनाव के मद्देनजर जिस तरह से तुर्की और अज़रबैजान ने पाकिस्तान को समर्थन दिखाया है, उसके बाद भारत में इन दोनों देशों के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है।

पंजाब डैस्क : भारत-पाक के बीच तनाव के मद्देनजर जिस तरह से तुर्की और अज़रबैजान ने पाकिस्तान को समर्थन दिखाया है, उसके बाद भारत में इन दोनों देशों के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है। एक तरफ जहां तुर्की के साथ हर तरह के व्यापार को लेकर भारत ने अपना रुख बदल लिया है, वहीं अब इन कई अन्य ट्रैवल एजैंसीज ने या तो इन देशों की आधिकारिक एयरलाइनों के साथ अपनी साझेदारी समाप्त कर दी है, या तुर्की या अज़रबैजान के लिए किसी भी नई बुकिंग को रोक दिया है। इन दोनों देशों के लिए यात्रा बुकिंग्स में 60 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि रद्द करने के मामलों में 250 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्की और अज़रबैजान के पाकिस्तान को दिए गए "समर्थन" के चलते पूरे देश में इनकी यात्रा के बहिष्कार की मांग उठ रही है। मेक माय ट्रिप ने कहा, "पिछले एक सप्ताह में भारतीय यात्रियों की भावनाएं बेहद स्पष्ट रही हैं। तुर्किये और अज़रबैजान के लिए बुकिंग्स में 60 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि रद्द करने के मामलों में 250 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।"

इसी तरह ट्रैवल कंपनी पिकयोरट्रेल ने फिलहाल तुर्की और अजरबैजान के लिए सभी नई यात्राएं रोक दी हैं। सह-संस्थापक हरि गणपति ने बताया, "हाल की घटनाओं के मद्देनजर, हमने तुर्की और अजरबैजान के लिए सभी नई बुकिंग को रोकने का फैसला किया है।  वहीं कॉक्स एंड किंग्स ने अज़रबैजान, तुर्की और उज्बेकिस्तान की सभी नई यात्राओं पर भी अस्थायी रोक लगा दी है।

इसी तरह गोवा विलास ने "भारत और पाकिस्तान से जुड़े वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में तुर्की के असहयोगी रुख के कारण" तुर्की नागरिकों को कोई भी आवास सेवा प्रदान नहीं करने का निर्णय लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "भारत के राष्ट्रीय हित और संप्रभुता के साथ एकजुटता दिखाते हुए, फ्लिपकार्ट ट्रैवल और क्लियरट्रिप तुर्की और अजरबैजान के लिए सभी फ्लाइट, होटल और हॉलिडे पैकेज बुकिंग को निलंबित कर रहे हैं। हमारा रुख स्पष्ट है। हमारी निष्ठा अटूट है औक भारत के साथ खड़े हैं। हमेशा।"

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!