सरपंच की मोटर पर शरारती तत्वों का कारनामा, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Urmila,Updated: 10 Feb, 2024 05:40 PM

act of mischievous elements on sarpanch s motor

उन्होंने कहा कि यह किसी शरारती तत्व द्वारा गांव की महिला सरपंच और उसके परिवार के सदस्यों को बदनाम करने और उन्हें झूठे मामले में फंसाने की साजिश के तहत किया गया है।

दीनानगर: दीनानगर विधान सभा क्षेत्र के अधीन आते थाने के गांव भोला में आज किसी गांव के शरारती अनसरों द्वारा गांव के सरपंच की मोटर पर 16 बोतलें अवैध शराब बरामद की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव की सरपंच अनीता रानी, ​​रमेश सिंह, बजरंग सिंह, करण सिंह, रछपाल सिंह, जसबीर सिंह, अभिषेक सिंह, अजय सिंह, लखमी दास, बिक्रमजीत सिंह आदि ने बताया कि गांव भोला रोड पर डाला रोड पर मोटर लगी है।  उन्होंने बताया कि आज सुबह जब अचानक अपनी मोटर के पास गए तो  मोटर की छत पर करीब 16 बोतल अवैध शराब पड़ी हुई थी।

इस संबंध में तुरंत बहरामपुर पुलिस को सूचित किया गया। उन्होंने कहा कि यह किसी शरारती तत्व द्वारा गांव की महिला सरपंच और उसके परिवार के सदस्यों को बदनाम करने और उन्हें झूठे मामले में फंसाने की साजिश के तहत किया गया है। सरपंच अनीता ने कहा कि उसके पति बाहर काम करते हैं, जिसके कारण किसी ने उन्हें झूठा फंसाने के चक्कर में यह शरारत की है। इस संबंध में तत्काल बहरामपुर पुलिस को सूचित कर दिया गया है। बहरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और इस अवैध शराब को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं बहरामपुर थाना अध्यक्ष मैडम रजनी बाला ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!