Edited By Kamini,Updated: 25 Dec, 2024 07:49 PM
पंजाब रोडवेज बस के साथ नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया।
पंजाब डेस्क : पंजाब रोडवेज बस के साथ नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बस पांवटा साहिब से लौट रही थी। बताया जा रहा है कि थाना काला अंब अनतर्गत नेशनल हाईवे-07 पर अंबवाला नजदीक पंजाब रोडवेज और ट्रक के बीच भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक को PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। घायलों में दोनों वाहनों के ड्राइवर और बस के कंडक्टर शामिल हैं, जबकि बस में सवार यात्री सुरक्षित हैं।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। काला अंब-पांवटा साहिब रोड पर हुए इस हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। हाइड्रा क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क के किनारे किया गया, जिसके बाद सड़क पर ट्रैफिक बहाल हो सका। हादसे की सूचना मिलते ही कालाअंब पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब रोडवेज की यह बस पांवटा साहिब से संगरूर (पंजाब) जा रही थी, जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा यात्री भी थे। इसी दौरान कालाअंब की ओर से आ रहे ट्रक और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस के ड्राइवर-कंडक्टर के अलावा ट्रक का ड्राइवर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया। ट्रक ड्राइवर के पैर में गंभीर चोट लगने के कारण PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जबकि बस ड्राइवर और कंडक्टर को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसा किस ड्राइवर की गलती से हुआ। हादसे की पुष्टि करते हुए एएसपी सिरमौर ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने दोनों चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here