Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Dec, 2024 05:27 PM
सोमवार बाद दोपहर नवांशहर /बलाचौर मार्ग पर गांव वीरोवाल के पास एक स्कूली बस व कार के बीच टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि बस में सवार बच्चे ड्राईवर की मुस्तैदी से बाल-बाल बच गए। घायल महिला को एक निजी अस्पताल में...
नवांशहर : सोमवार बाद दोपहर नवांशहर /बलाचौर मार्ग पर गांव वीरोवाल के पास एक स्कूली बस व कार के बीच टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि बस में सवार बच्चे ड्राईवर की मुस्तैदी से बाल-बाल बच गए। घायल महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जाडला चौकी के इंचार्ज सब इंस्पैकटर बिक्रम सिंह ने बताया कि सरस्वती स्कूल बलाचौर की बस जाडला से बलाचौर की ओर जा रही थी। इसमें करीब 20 बच्चे सवार थे। गांव वीरोवाल के पास उसकी एक आट्रीका कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई की कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर लगने से स्कूल की बस कच्चे रास्ते पर जा उतरी। ड्राईवर ने बड़ी मुस्तैदी से स्कूल बस को कंट्रोल किया, जिस कारण बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित रहे। कार जालंधर से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कारवाई शुरू कर दी है।