Edited By Kalash,Updated: 16 Dec, 2024 12:35 PM
जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
भोगपुर (राजेश सूरी): रविवार देर रात जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार एक इनोवा कार नंबर पीबी13 एयू 2929 जालंधर से पठानकोट जा रही थी जिसमें दो युवक सवार थे। रात करीब 11 बजे जब यह कार भोगपुर के पास गांव कलोनी के पास पहुंची तो कार आगे जा रहे कंटेनर से टकरा गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। हादसे की सूचना मिलने के बाद सड़क सुरक्षा बल की टीम थानेदार रणधीर सिंह के नेतृत्व में दुर्घटना स्थल पर पहुंची। इसके बाद कार में सवार दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अर्शदीप सिंह (26 वर्ष) पुत्र मनजीत सिंह निवासी कलानौर, गुरदासपुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं युवक जगराज सिंह पुत्र सलविंदर सिंह निवासी जालंधर का तुरंत इलाज शुरू किया गया। बता दें कि घटना के बाद चालक कंटेनर सहित मौके से भाग गया। उसका सड़क सुरक्षा बल ने पीछा किया और भोगपुर के पास कंटेनर चालक अनिल हरिजन पुत्र सुरेश हरिजन निवासी माधोपुर राजस्थान को काबू कर लिया। उसे भोगपुर पुलिस के हवाले किया गया है और दुर्घटनाग्रस्त कार को जेसीबी की सहयता से साइड में ले जाया गया और यातायात सुचारु रूप से चलाया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here