Edited By Vatika,Updated: 20 Dec, 2022 10:23 AM

इस घटना के कारण परिवार सहित इलाके में शोक की लहर फैल गई।
साहनेवालः स्थानीय हरनामपुरा-साहनेवाल नजदीक भीषण सड़क हादसे में एक कंप्यूटर अध्यापक की मौत हो गई। मृतक अध्यापक की पहचान जसपिंदर कौर निवासी राएपुर राजपूता ब्लॉक दोराहा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि घने कोहरे के साथ हुए सड़क हादसे में जसपिंदर कौर की मौत हो गई। इस घटना के कारण परिवार सहित इलाके में शोक की लहर फैल गई।