Edited By Vatika,Updated: 29 Oct, 2023 01:40 PM

मृतकों की लाशों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
तरनतारन(रमन): जिले के थाना चोहला साहिब अधीन आते गांव मोहनपुर नजदीक गत रात सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में एक कार टकरा गई। इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 छोटे बच्चे गंभीर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस हादसे में थाना चोहला साहिब की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अमनदीप सिंह और किरनवीर कौर अपने बच्चों सहित कार से किसी समागम से गत रात वापिस लौट रहे थे जबकि कार गांव मोहनपुर से ठठियां महंता के बीच पहुंची तो सड़क किनारे खड़ी पराली के साथ भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली में कार पीछे से टकरा गई। इस हादसे के दौरान मौके पर ही पति और पत्नी की मौत हो गई जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। भयानक हादसे के दौरान पति-पत्नी की लाशों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।

इस हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना चौला साहिब के प्रमुख इंसपैक्टर विनोद शर्मा सहित पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को तुरंत तरनतारन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस संबंधित जानकारी देते हुए थाना चौहला साहिब के प्रमुख इंस्पैक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि दोनों मृतकों की लाशों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। परिजनों द्वारा दिए बयानों के बाद बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
