Edited By Sunita sarangal,Updated: 27 Jun, 2021 12:41 PM

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ़्तार कार काफी ऊंची उड़ती हुई सड़क के नजदीक धान के खेतों में जा गिरी।
रायकोट(राज बब्बर): रायकोट शहर के बाहर रायकोट-बरनाला रोड पर स्थित बूडिंग बरेनज़ इंटरनेशनल स्कूल के नजदीक एक वर्ना कार सवार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार रायकोट निवासी चाचे-भतीजे की मौत हो गई। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि दो वर्ना कारों में सवार युवक आपस में कारों की रेस लगा रहे थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ़्तार कार काफी ऊंची उड़ती हुई सड़क के नजदीक धान के खेतों में जा गिरी।
इस मौके प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बरनाला की ओर से आ रही सफेद और काले रंग की 2 वर्ना कारें आपस में रेस लगाते हुए बेहद तेज रफ्तार के साथ रायकोट की ओर आ रही थीं। जब यह कार रायकोट शहर के बाहर बरनाला रोड पर स्थित बूडिंग बरेनज़ स्कूल के नज़दीक पहुंची तो काले रंग की तेज वर्ना कार (पी.बी. 65 ए.आर. 9342), जिसे मुकुल सिंगला निवासी माडल टाऊन, बठिंडा चला रहा था, जबकि हिमांशु सिंगला निवासी बठिंडा भी उसी कार में सवार था, ने आगे जा रहे मोटरसाइकिल (पी.बी. 10 ई.टी. 2745) को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दौरान कार हवा में उड़ती हुई सड़क किनारे धान के खेतों में जा गिरी।

हादसे के कारण रायकोट निवासी 18 वर्षीय युवक मोटरसाइकिल सवार तरुण भंडारी की मौके पर मौत हो गई, जो मां-बाप का इकलौता बेटा था, जबकि उसका चाचा राजकुमार उर्फ टीना भंडारी गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे लाइफ केयर अस्पताल रायकोट में इलाज के लिए दाखिल करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस थाना सिटी रायकोट के एस.एच.ओ. विनोद कुमार ने पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायज़ा लिया और मृतक के शव को सरकारी अस्पताल रायकोट में भेजा। वहीं हादसाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर बनती आगे की कानूनी कार्यवाही आरंभ कर दी है।

गौरतलब है कि मृतक टीना भंडारी बैंकों, सरकारी दफ़्तरों और अन्य अदारों में टिफिन व्यवस्था द्वारा खाना सप्लाई करके परिवार का पालन-पोषण करता था लेकिन चाचे-भतीजे की मौत से जहां परिवार पर दुखों का कहर टूट पड़ा, वहीं शहर में शोक की लहर दौड़ गई है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here