कोरोना संकट के बीच इस भिखारी ने मोदी को बनाया अपना मुुरीद

Edited By Vatika,Updated: 01 Jun, 2020 03:20 PM

abled man earns pm s praise for contribution in covid fight

पंजाब के पठानकोट जिला के एक भिखारी राजू ने मानवता की शानदार मिशाल पेश करते हुए अपने भीख मांगकर जुटाए पैसे से गरीबों-बेसहारा लोगों को राशन बांट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी अपना मुरीद बना दिया।

पठानकोट/जालंधरः पंजाब के पठानकोट जिला के एक भिखारी राजू ने मानवता की शानदार मिशाल पेश करते हुए अपने भीख मांगकर जुटाए पैसे से गरीबों-बेसहारा लोगों को राशन बांट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी अपना मुरीद बना दिया। मोदी ने रविवार को अपने कार्यक्रम ‘मन की बात' में इस भिखारी की जमकर तारीफ की।   

मोदी ने मन की बात 2.0' की 12वीं कड़ी में अपने संबोधन में भिखारी राजू द्वारा की जा रही जन सेवा के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि दूसरों की सेवा में लगे व्यक्ति के जीवन में, कोई अवसाद या तनाव, कभी नहीं दिखता। उसके जीवन में, जीवन को लेकर उसके नजरिए में, भरपूर आत्मविश्वास, सकारात्मकता और जीवंतता प्रतिपल नजर आती है। उन्होंने कहा कि पंजाब के पठानकोट से भी एक ऐसा ही उदाहरण मुझे पता चला। जहां गरीबों के लिए मसीहा बनने वाले इस शख्स का नाम राजू है। जो दिव्यांग है और वह भीख मांग अपना गुजारा करता है। राजू अब तक 100 गरीब परिवारों को एक महीने का राशन और 3000 मास्क बांट चुका है। भिखारी राजू चौक चौराहों में भीख मांग कर अपना जीवन निर्वाह करने के साथ ही वह मांगी गई राशि से जनसेवा भी करता रहता है। असर्मथ होने के बावजूद राजू दिल का राजा है और बड़ी सोच का मालिक है। वह हमेशा ज़रूरतमंदों के लिए आगे आता है।

पठानकोट के बहुत से लोग राजू को उसके कार्यों की वजह से पहचानते हैं और मदद भी करते हैं।    बचपन से ही दिव्यांग राजू भख माँग कर पैसे इक्टठा करता है और फिर उसे नेक काम में लगाता है। उसके माता पिता बचपन में ही मर गए थे। उसके तीन भाई और तीन बहनें हैं। परन्तु दिव्यांग होने के कारण उसे बेसहारा छोड़ दिया गया। सड़क पर भिक्षा मांगने के अलावा जीने का कोई साधन नहीं था लिहाजा उसने भीख मांगना शुरू कर दिया। भाई बहनों का प्यार नहीं मिलने से वह निराश तो हुआ था लेकिन उसने समाज सेवा में ही अपनी खुशी ढूंढ ली। एक बार पठानकोट नगर निगम द्वारा खोदे गए गहरे खड्डे में एक आवारा सांड गिर गया था जिसे राजू ने सांड को बाहर निकलवाया था। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!