Edited By Vatika,Updated: 03 Jul, 2021 03:35 PM

पंजाब में बिजली मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से यहां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।
चंडीगढ़ः पंजाब में बिजली मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से यहां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। पार्टी के कार्यकत्ताओं द्वारा कैप्टन अमरेंद्र सिंह के सिस्वां फार्म हाउस की तरफ जाने की तैयारी की जा रही है।
इस दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई । पुलिस की तरफ से उन्हें रोकने के लिए बैरकेडिंग की गई थी लेकिन पार्टी के कार्यकत्ताओं की तरफ से बैरीकेड को तोड़ा गया। वहीं पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें छोड़ी गई।

इस मौके पर सीनियर आप नेता प्रो. बलजिन्दर कौर ने कहा कि वह कैप्टन को उनका वायदा याद करवाने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार के प्राईवेट कंपनियों के साथ महंगे बिजली समझौतों को रद्द कराने के चलते आज उनकी तरफ से सिस्वां हाउस को घेरने का प्रोगराम बनाया गया है।