Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Aug, 2024 05:16 PM
राज्य में 5 सितम्बर को होने जा रहे छात्र कौंसिल के चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर आज आम आदमी पार्टी की तरफ से चंडीगढ़ में प्रैस कांफ्रैंस की गई, जिसमें छात्र कौंसिल के कई स्टूडैंट नेता मौजूद रहे।
पंजाब डैस्क : राज्य में 5 सितम्बर को होने जा रहे छात्र कौंसिल के चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर आज आम आदमी पार्टी की तरफ से चंडीगढ़ में प्रैस कांफ्रैंस की गई, जिसमें छात्र कौंसिल के कई स्टूडैंट नेता मौजूद रहे।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि राज्य में 5 सितम्बर को स्टूडैंट कौंसिल के इलैक्शन होने जा रहे हैं, जिसके लिए वह अपने उम्मीदवारों को अनाऊंस करने जा रहे हैं। आप नेताओं ने कहा कि स्टूडैंटस के जीवन में इन चुनावों का विशेष महत्व होता है, क्योंकि ये चुनाव स्टूडैंट्स लाइफ में आ रही कई तरह की मुश्किलों को हल करने में अहम भूमिका निभाते हैं। आप नेताओं ने कहा कि छात्रों के होस्टल निर्माण के लिए पंजाब सरकार हर साल कई तरह की ग्रांटें जारी करती है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होता है।