कनाडा जाने का ख्वाहिश में फेसबुक पर विज्ञापन देख मोहाली पहुंचा नौजवान, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Mar, 2025 07:57 PM

a youth was frauded for wanting to go abroad

वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का झांसा देकर 6.70 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने 4 व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी गई शिकायत में जतिंदर कुमार पुत्र सेवा राम निवासी नवांशहर ने बताया कि उसने फेसबुक पर विदेश...

नवांशहर (त्रिपाठी) : वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का झांसा देकर 6.70 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने 4 व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी गई शिकायत में जतिंदर कुमार पुत्र सेवा राम निवासी नवांशहर ने बताया कि उसने फेसबुक पर विदेश भेजने से संबंधित रुद्राक्ष इमिग्रेशन ग्रुप मोहाली द्वारा दिया गया विज्ञापन देखा था।

उसने बताया कि विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर कंपनी के कर्मचारी ने उसे मोहाली दफ्तर बुलाया, जहां कंपनी ने उसे तीन महीने में वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का सौदा 6.70 लाख रुपये में तय किया। उसने बताया कि उसने अपने पिता के खाते से उक्त कंपनी को 6.70 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी, लेकिन निर्धारित समय से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी न तो उसे विदेश भेजा गया और न ही उसके पैसे वापस किए गए। उसने बताया कि उक्त एजेंटों ने उसे तीन किस्तों में पैसे वापस करने का भरोसा दिया, लेकिन वे इस पर भी खरे नहीं उतरे।

एस. एस. पी. को दी गई शिकायत में उसने अपनी राशि वापस करवाने और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। उपरोक्त शिकायत की जांच डी. एस. पी. स्तर के अधिकारी द्वारा किए जाने के बाद रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने दोषी एजेंट संजीव कुमार मालिक रुद्राक्ष कंपनी, रोहित शर्मा, रोहित पुत्र महिंदर सिंह और नविता काउंसलर के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!