Edited By VANSH Sharma,Updated: 23 Mar, 2025 04:22 PM

लूटेरे घर के बाहर खड़ी महिला के कानों की बालियां छीन कर फरार
लुधियाना (गौतम ) : हैबोवाल के दुर्गापुरी इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरे घर के बाहर खड़ी महिला के कानों से सोने की बालियां छीन कर फरार हो गया। जब तक महिला शोर मचाती लुटेरे आंखों से ओझल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना हैबोवाल की पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दुर्गापुरी गली नंबर 10 की रहने वाली परमजीत कौर पत्नी गुरचरण सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस को दिए बयान में परमजीत कौर ने बताया कि वह शाम को करीब 4 बजे अपने घर के गेट पर खड़ी थी मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। जो कि उसके पास आकर रूके। पीछे बैठा युवक उसके पास आया और दूसरा मोटरसाइकिल स्टार्ट कर खड़ा रहा। पास आए युवक ने उसके कानों में पहनी हुई सोने की बालियां छीन ली और दोनों फरार हो गए। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।