Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Sep, 2023 04:55 PM

हाईवे पर वीरवार दोपहर गांव कुराला में घटे दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला और उसके दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
टांडा उड़मुड़ (वरिन्दर पंडित, जसविन्दर, गुप्ता) : हाईवे पर वीरवार दोपहर गांव कुराला में घटे दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला और उसके दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा उस समय घटा, जब गांव कुराला वासी महिला प्रभजीत कौर पत्नी बलजिन्दर सिंह हाईवे पर जम्मू की तरफ जा रही बस की चपेट में आ गई। जिस कारण स्कूटी सवार महिला व उसके दो बच्चे प्रभजोत सिंह (13) और प्रबलप्रीत कौर (10) गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घायलों को टांडा के अस्पताल में ले जाया गया है। जहां से घायलों को जालंधर रैफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एस.एच.ओ. परविंद्र सिंह की टीम मौके पर पहुंची और हादसे की जांच जारी है।