Edited By Vatika,Updated: 07 Apr, 2023 02:33 PM

जो आज अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रहा है।
अमृतसर (विपन): बटाला रोड स्थित श्री राम आश्रम स्कूल सनसिटी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक छात्र द्वारा गलती से जहरीली चीज खाई गई। पीड़ित छात्र की पहचान 6वीं कक्षा के अनुराग यादव के रूप में हुई है, जो आज अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रहा है।
परिजनों का आरोप है कि सुबह 8 बजे बच्चा स्कूल पहुंचा और 9.30 बजे उसकी हालत खराब हो गई। दरअसल, पीड़ित अनुराग को स्कूल में अचानक उल्टियां आने लग गई तो स्कूल वालों ने परिजनों को बुलाया, जहां से उसे अस्पताल में पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे द्वारा कोई जहरीली चीज निगल ली गई है, जिस कारण उसकी हालक नाजुक है। परिवार वालों का कहना है कि स्कूल में बेटे ने जहरीली चीज निगली है, जिसका जिम्मेवार स्कूल प्रबंधक है।
वहीं अस्पताल में उपचाराधीन छात्र का भी यही कहना है कि स्कूल के बैंच पर कुछ पड़ा था, जिसे उसने खाया और उसकी तबीयत बिगड़ गई। उधर स्कूल प्रबंधकों ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि ऐसा हमारी तरफ से नहीं बच्चा घर से ही कुछ खाकर आया था। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित छात्र के बयान दर्ज कर लिए, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।