Edited By Radhika Salwan,Updated: 25 Jun, 2024 07:29 PM
निकटवर्ती गांव बाड़वां में छिंझ करवा रहे कुछ नौजवानों द्वारा गांव में ही आटा चक्की का काम कर रहे एक युवक पर हमला कर उसे घायल करने का मामला सामने आया है।
पठानकोट- निकटवर्ती गांव बाड़वां में छिंझ करवा रहे कुछ नौजवानों द्वारा गांव में ही आटा चक्की का काम कर रहे एक युवक पर हमला कर उसे घायल करने का मामला सामने आया है। घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, घायल युवक ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर पुलिस से न्याय की मांग की है और जांच की मांग की है।
हमले की जानकारी देते हुए बाड़वां गांव के रहने वाले आदित्य ने बताया कि गांव में छिंझ मेले का आयोजन किया जा रहा है। करीब तीन-चार युवक उनके पास आए और कहा कि छिंझ के लिए एकत्रित किए जा रहे पैसे में वह अपना सहयोग दे। आदित्य ने कहा कि इसके बाद उन्होंने उन्हें 200 रुपये दिए लेकिन वे इस बात को लेकर शिकायत करने लगे और बाद में गालियां देने लगे।
जब उसने उन्हें गाली देने से रोका तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया और उससे नकदी छीन ली, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। उसने कहा कि उस पर रंजिश के चलते हमला किया गया है, जिसके बाद पुलिस को मामले की जांच कर उसे न्याय देना चाहिए।