Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Aug, 2025 10:47 PM

संगरूर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां आढ़ती की धमकियों से परेशान एक किसान ने आत्महत्या कर ली। मृतक किसान के परिजनों और किसान संगठनों का आरोप है कि एक आढ़ती और उसके साथियों द्वारा लगातार पैसों को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। इस मानसिक दबाव...
पंजाब डैस्क : संगरूर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां आढ़ती की धमकियों से परेशान एक किसान ने आत्महत्या कर ली। मृतक किसान के परिजनों और किसान संगठनों का आरोप है कि एक आढ़ती और उसके साथियों द्वारा लगातार पैसों को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। इस मानसिक दबाव और डर के कारण किसान ने यह कदम उठाया।
परिजनों का कहना है कि आढ़ती और उसके लोग बार-बार घर आकर धमकाते थे, जिससे किसान मानसिक रूप से टूट चुका था। घटना वाले दिन भी कथित तौर पर फोन पर धमकी मिलने के बाद किसान ने घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक और गुस्से का माहौल फैल गया। स्थानीय किसान संगठनों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए डी.एस.पी. दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर आढ़ती समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द हिरासत में लिया जाएगा।