Edited By Vatika,Updated: 15 Apr, 2025 02:45 PM

इस संबंध में सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर दिया जाएगा व सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी।
बठिंडा : पंजाब भर में 1 मई को लेकर बड़ी चेतावनी जारी हुई है। दरअसल, मिड-डे मील कुक व क्लास फोर यूनियन ने अपनी मांगों व मसलों को लेकर 1 मई से खाना आदि बनाने का काम बंद करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में यूनियन की बैठक चिल्ड्रन पार्क में हुई। इस दौरान अध्यक्ष मुकेश रानी, जिला उपाध्यक्ष बठिंडा व अध्यक्ष किरण बाला संगरूर व परमजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बार-बार मीटिंग करने के बावजूद टाल-मटोल की जा रही है व उनकी मांगों का कोई समाधान नहीं किया गया है। सरकार द्वारा वेतन वृद्धि की कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
मिड-डे मील रसोइया यूनियन बी.एम.एस. ने 7 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन की मांग की थी, लेकिन सरकार ने बजट में भी इसका प्रावधान नहीं रखा। 44538 मिड-डे मील कुक गरीब वर्ग से हैं, जो पंजाब के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए खाना पकाते हैं। काम के मुकाबले उनका वेतनमान बेहद कम है। यूनियन नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 30 अप्रैल तक मिड-डे मील कुकों और सफाई कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ाया गया तो 1 मई से पूरे पंजाब में मिड-डे मील कुक स्कूलों में खाना बनाना बंद कर देंगे। इस संबंध में सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर दिया जाएगा व सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष वीरपाल कौर भगता भाई का, ब्लॉक अध्यक्ष सरबजीत कौर, सिमरनजीत कौर, जसवीर कौर, किरणजीत कौर, गोलो, सुखमंदर कौर, किरण कौर, परमजीत कौर, सुखजीत कौर, बलजीत कौर, सुमन बाला, सोनू करमजीत कौर, वीना रानी आदि मौजूद रहीं।