6 माह बीत गए पर नहीं मिली बुढ़ापा पैंशन

Edited By Updated: 23 Jan, 2017 04:02 PM

6 months have passed but have not received pension age

:करीब 6 माह पहले बुढ़ापा पैंशन लागू हो जाने के बावजूद अब तक पैंशन नहीं मिली। उक्त आरोप धर्मपाल, सतीश कुमारी, दर्शन देवी गांव सीबोचक्क ब्लाक मुकेरियां ने लगाते हुए कहा कि एच.एस.पी. 2016 आर.ओ.पी. 0033196 एच.एस.पी. 2016/आ.ओ./ ओ.ए.पी./ 0034916 तथा...

मुकेरियां(अल्पना):करीब 6 माह पहले बुढ़ापा पैंशन लागू हो जाने के बावजूद अब तक पैंशन नहीं मिली। उक्त आरोप धर्मपाल, सतीश कुमारी, दर्शन देवी गांव सीबोचक्क ब्लाक मुकेरियां ने लगाते हुए कहा कि एच.एस.पी. 2016 आर.ओ.पी. 0033196 एच.एस.पी. 2016/आ.ओ./ ओ.ए.पी./ 0034916 तथा 0034908 तिथि 1 जुलाई 2016 पत्र अनुसार हमें पैंशन लग चुकी लेकिन अभी तक हमें कोई किस्त नहीं मिली है। संबंधित विभाग ने कभी जानकारी तक नहीं दी। 

सरपंच परवेश कुमारी गांव सीबोचक्क ने इनका दुख सुनने उपरांत पूरी तरह से जांच की तो पता चला कि विभाग के कार्यालय के पत्र नंबर अनुसार उन्हें पैंशन 1 जुलाई 2016 से लागू हो चुकी है पर मिली नहीं। जब उन्होंने संबंधित विभाग से गरीबों को पैंशन न मिलने का मामला उठाया तो संबंधित विभाग कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं दे सका। इस मौके गांव की सरपंच ने जिलाधीश व संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि इन गरीबों को बुढ़ापा पैंशन, जो अब तक नहीं मिली है, की जांच की जाए तथा जहां पर भी गलती हुई है, उनके प्रति कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!