फर्जी तरीके से डिग्री हासिल करने वाले 5 बिल्डिंग इंस्पेक्टरों पर लटकी डिमोशन की तलवार, नोटिस जारी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Jul, 2024 12:40 AM

5 building inspectors notice issued

नगर निगम में फर्जी तरीके से डिग्री हासिल करने वाले 5 बिल्डिंग इंस्पेक्टरों पर डिमोशन की तलवार लटक रही है। इस मामले में लोकल बॉडी विभाग ने नगर निगम अधिकारियों द्वारा हासिल की गई तकनीकी योग्यता के सर्टिफिकेटों की वेरिफिकेशन करने का फैसला किया है।

लुधियाना (हितेश) : नगर निगम में फर्जी तरीके से डिग्री हासिल करने वाले 5 बिल्डिंग इंस्पेक्टरों पर डिमोशन की तलवार लटक रही है। इस मामले में लोकल बॉडी विभाग ने नगर निगम अधिकारियों द्वारा हासिल की गई तकनीकी योग्यता के सर्टिफिकेटों की वेरिफिकेशन करने का फैसला किया है।

इनमें ओ एंड एम सेल, बी एंड आर ब्रांच के जे ई, एस डी ओ के अलावा कई ए टी पी व बिल्डिंग इंस्पेक्टर भी शामिल हैं, जिनके द्वारा भर्ती होने के बाद फर्जी तरीके से मिली तकनीकी योग्यता की डिग्री के दम पर प्रमोशन हासिल की गई है। इस संबंध में चीफ विजिलेंस ऑफिसर की तरफ से जारी सर्कुलर के आधार पर एमटीपी रजनीश वधवा द्वारा 5 बिल्डिंग इंस्पेक्टरों को नोटिस जारी किया गया है, जिनके द्वारा कई बार मांगने के बावजूद सर्टिफिकेट की ओरिजिनल कॉपी नहीं दी जा रही है। जिसे लेकर तकनीकी योग्यता की डिग्री के सर्टिफिकेट की ओरिजिनल कॉपी न देने पर उक्त बिल्डिंग इंस्पेक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार को रिपोर्ट भेजने की चेतावनी दी गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!