Edited By Urmila,Updated: 27 Oct, 2025 01:06 PM

महलकलां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कुरड़ में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक मजदूर परिवार की 2 साल की बच्ची की गलती से एक्सपायरी दवा खाने से मौत हो गई।
महलकलां (सिंगला) : महलकलां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कुरड़ में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक मजदूर परिवार की 2 साल की बच्ची की गलती से एक्सपायरी दवा खाने से मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए ठुल्लीवाल थाने के ए.एस.आई. जसविंदर सिंह ने बताया कि मृतक बच्ची की पहचान नूरप्रीत (उम्र 2) पुत्री जसपाल सिंह निवासी गांव कुरड़ के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि बच्ची ने गलती से घर में रखी एक्सपायरी दवा खा ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक बच्ची के नाना निर्भय सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी कुंभड़वाल के बयानों के आधार पर ठुल्लीवाल थाने द्वारा धारा 194 के तहत कार्रवाई की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here