Edited By Kamini,Updated: 31 Mar, 2023 05:43 PM

Crime News, 10 Rupees, Fire, Hindi News, Punjab hindi News
लुधियाना (विजय): एक सब्जी विक्रेता पर तेज डाल आग लगाने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह 2 साल से अपने भाई शेखर के साथ सिविल सिटी के नजदीक कोठी चंद्र नरायण वैजीटेबल नाम से सब्जी की दुकान चला रहे हैं। गत 29 मार्च को रात 9.45 बजे एक रवि नामक व्यक्ति सब्जी लेने के लिए दुकान पर आया। उसने 20 रुपए की मूलियां खरीदी और 50 रुपए का नोट दिया। जब शेखर ने उक्त रवि नामक व्यक्ति को 30 वापस किए तो उसमें एक 10 रुपए का नोट फटा हुआ था। जिस पर रवि ने कहा कि नोट फटा हुआ है। इसके बाद वह पैसे फाड़ कर शेखर के मुंह पर मार कर गाली गलौच करके चला गया।
कुछ समय बाद रवि व उसका भाई बृज शर्मा आए और झगड़ा खत्म करने कह कर गले मिलने लगे। रवि ने एक्टिवा से एक बोतल निकाली और शेखर को गले मिलने के दौरान पीछे से उसके ऊपर तेल डाल दिया और आग लगा दी। मोहल्ला निवासियों की मदद से शिकायकर्ता अपने भाई तो लेकर अस्पताल सिविल लायल लुधियाना में पहुंचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here