सिख और मुसलमान भाईचारे को देख आप भी करेंगे सलाम

Edited By Updated: 06 Feb, 2016 08:44 PM

the photo was a panic caused by viral on social media

पंजाबी यूनिवर्सिटी में जहां एक छत नीचे 7 धर्मों की पढ़ाई होती है, वहीं यूनिवर्सिटी के होस्टलों के कमरों में रहते अलग-अलग...

पटियाला: पंजाबी यूनिवर्सिटी में जहां एक छत नीचे 7 धर्मों की पढ़ाई होती है, वहीं यूनिवर्सिटी के होस्टलों के कमरों में रहते अलग-अलग धर्मों के विद्यार्थी एक ही समय पर अपने-अपने ईश्वर की अराधना भी करते हैं। 
 
यह उस समय स्पष्ट हुआ जब यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता और जन संचार विभाग के मुसलमान व सिख धर्म के विद्यार्थियों को मिलने उनका तीसरा दोस्त गया, तो उस कमरे के एक बैड पर जहां सिख लड़का रहरास का पाठ कर रहा था, वहीं मुसलमान विद्यार्थी सूरज अस्त की नमाज मगरिब पढ़ रहा था। इनकी अचानक ली गई फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इस फोटो ने एक बार तहलका मचा दिया, जिसको सिर्फ फेसबुक पर ही एक दिन और रात में लाखों शेयर और कमैंट मिले हैं। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दो नौजवान दिलराज सिंह और मुहम्मद अमार खान पंजाबी यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग में एम.ए. की पढ़ाई कर रहे हैं। दोनों अपने-अपने धर्म में परिपक एक विद्यार्थी अमृतधारी सिख है और दूसरा मुसलमान है। यह दोनों पिछले डेढ़ साल से शहीद भगत सिंह होस्टल नं. 6 के एक कमरे में रह रहे हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!