Edited By Kalash,Updated: 14 Feb, 2023 10:18 AM

शहर में 2 गंभीर समस्याएं चल रही है जिस कारण लोगों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है
रूपनगर : शहर में 2 गंभीर समस्याएं चल रही है जिस कारण लोगों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। एक समस्या अवारा कुतों की है और दूसरी खूंखार सांड़ों की है। जब भी खूंखार सांड सड़क पर चलते है तो लोग अपने आप रास्ता छोड़ देते है। दूसरी तरफ आज सनसिटी के प्रवेश द्वार पर 2 आवारा खूंखार सांड जब आपस में भिड़े तो लोगों को अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा।
सांड़ों का दंगल लगभग आधा घंटा चलता रहा, जिस कारण उक्त मार्ग भी सुनसान हो गया। उक्त घटना आज दोपहर की है जब स्कूली बच्चों को छुट्टी होने का समय था। जिस कारण जहां राहगीर परेशान हुए, वहीं स्कूल के बच्चों में भी खौफ का माहौल बन गया।
इस संबंध में शहर के समाजसेवियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शहर में आवारा पशुओं की समस्या लंबे समय से चलती आ रही है। जिस कारण कई लोग जख्मी हो चुके है और कई तो अपनी जान भी गवां चुके है। इसके अतिरिक्त उक्त आवारा पशुओं द्वारा कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया जाता है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि इस समस्या की तरफ तुरंत ध्यान दिया जाए।
क्या कहते है नगर कौंसिल प्रधान
इस संबंध में नगर कौंसिल के अध्यक्ष संजय वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ लोग सांड़ों आदि को बाहर से आकर शहर में छोड़ जाते है। जिस कारण आवारा पशुओं की संख्या में वृद्धि हो जाती है।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी पटियाला से कैटल कैचर टीम मंगवाई गई थी तथा अब जल्द ही फिर टीम को बुलाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जब शहर निवासियों को उक्त टीम के आने का पता चलता है तो कुछ स्वार्थी लोग जिनकी गाय या अन्य पशु दूध देना बंद कर देते है तो उन्हें भी छोड़ देते है, ताकि टीम द्वारा उन्हें भी पकड़ा जा सके।
आवारा पशुओं को रखने के लिए तैयार: प्रधान गोपाल
इस संबंध में जब गोपाल गौशाला के अध्यक्ष भारत भूषण शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शहर में घूमते आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए उनके पास अनुभवी टीम नही है। उन्होंने कहा कि अगर नगर कौंसिल लावारिस गाय तथा सांडों को पकड़कर गौशाला पहुंचाती है तो वह पशुओं को रखने के लिए तैयार हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here